औरैया // शासन स्तर से बार-बार चालान कटने वाले वाहनों के चालकों के लाइसेंस निरस्त करने का फरमान जारी किया है जिले स्तर पर केवल नवंबर माह में 120 लोगों को चिह्नित कर लिया गया है इन वाहनों के चालकों पर लाइसेंस निरस्तीकरण की तलवार लटक चुकी है संभागीय परिवहन अधिकारी की प्रवर्तन टीम के अलावा यातायात पुलिस की ओर से रोजाना लापरवाही में वाहन चलाने वाले चालकों का चालान काटा जाता है लापरवाही इस कदर हावी है कि एक बार चालान कटने के बाद भी चालक अपने रवैये में सुधार नहीं करता ऐसे में एक के बाद एक लगातार चालान कटते जा रहे है, कई वाहनों में 20 से ज्यादा बार जुर्माना लगाया जा चुका है। जमा करने से किनारा करते हुए चालक इन्हें चलाता रहता है,अब इन्हें लेकर शासन से लेकर प्रशासन ने सख्त अपनाया है जिले में अक्टूबर माह से अब तक हुए चालान की समीक्षा कराई जा रही है। जिसमें 120 वाहन चालकों को चिह्नित किया गया है। जिनका 10 से ज्यादा बार चालान कटा है। इन वाहन चालकों को लापरवाह श्रेणी में रखा गया है। जुर्माने का नोटिस भेजने के साथ ही परिवहन विभाग की ओर से लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी छह माह तक के आंकड़े पूरे होने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा,यातायात पुलिस ने परिवहन विभाग को दी 10 चालकों की सूची यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण को लेकर दो दिन पहले 10 चालकों की सूची सौंपी गई है बता दें कि इन चालकों पर 20 से ज्यादा बार जुर्माना लगाया जा चुका है पोर्टल पर अदायगी पेंडिंग बता रही है ऐसे में इन चालकों को भी लाइसेंस निरस्तीकरण के दायरे में रखा जाएगा,संभागीय परिवहन अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि 120 से ज्यादा वाहन चालकों को चिह्नित कर लिया गया है,अभी और चालक सामने आएंगे इन सभी को नोटिस जारी होने के साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई कराई जाएगी। अशोक कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय
औरैया :- 120 वाहन चालकों पर नियम की अनदेखी के चलते लटकी लाइसेंस निरस्तीकरण की तलवार।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know