माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने 05 दिवसीय 67वीं राष्ट्रीय
स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24 का किया शुभारम्भ
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक रूप से दक्ष होना अनिवार्य
वर्तमान समय में खेल क्षेत्र में बच्चों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध
प्रतियोगिता मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नए कीर्तिमान
स्थापित कर भारत का नाम रौशन करें खिलाड़ी
प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों एवं संस्थाओं की 34 टीमों के
खिलाड़ी कर रहे है अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में प्रथम चरण के अन्तर्गत बालक बालिकाओं के 100 मी०
दौड़, 600 मी0 दौड़, शॉटपुट एवं चक्का फेंक प्रतियोगिताएं हुईं सम्पन्न
लखनऊ: 16 दिसम्बर, 2023
प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गुलाब देवी ने शनिवार को गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज कुर्सी रोड लखनऊ में 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारम्भ किया। उनके द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया एवं खेल की सद्भावना को बनाए रखने के प्रतीक मशाल को जलाया एवं सतरंगी गुब्बारे आसमान में छोड़े गये।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से आये खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक रूप से दक्ष होना अनिवार्य है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए खेलकूद बच्चों के लिए आवश्यक है। वर्तमान समय में खेल क्षेत्र में बच्चों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध है। खेल में नियमित प्रयास एवं मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होने प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आप प्रतियोगिता मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नए कीर्तिमान स्थापित कर भारत का नाम रौशन करें।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा एवं अध्यक्ष, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया श्री दीपक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-14 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता 16 से 20 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर का खेल संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयों के छात्रों के बीच खेल और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर फिटनेस को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करना है।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न हिस्सों यथा मणिपुर, त्रिपुरा, केरल, दमन दीव व दादर नागर हवेली, लक्षदीप, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित 34 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेश/संगठन/सोसाइटीज की टीमों के 423 बालक 434 बालिकाएं 370 कोच/मैनेजर एवं 40 टेक्निकल ऑफिशियल्स सहित 1267 लोग शामिल हो रहे हैं। प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में प्रथम चरण के अन्तर्गत बालक बालिकाओं के 100 मी० दौड़, 600 मी0 दौड़, शॉटपुट एवं चक्का फेंक प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं।
विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आई हुई टीमों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। शुभारंभ कार्यक्रम के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा मंत्री के प्रतियोगिता के आधिकारिक प्रारंभ की घोषणा के पश्चात मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए जिसमें मुख्य रूप से आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज लखनऊ की छात्रों के द्वारा देश भक्ति एवं नारी सशक्तीकरण गीत पर जोश भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ के छात्रों द्वारा विभिन्न योग मुद्रा का प्रदर्शन कर संदेश दिया गया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग कितना आवश्यक है। प्राथमिक विद्यालय सन्थरा, साण्डी, हरदोई के नन्हें-मुन्ने कक्षा-1 के छात्रों द्वारा जोशपूर्ण पी०टी० की प्रस्तुति की गई जिसने सभी प्रतिभागियों को ऊर्जा से भर दिया तो वही पंजाब के छात्रों ने गतिका का प्रदर्शन कर ऊर्जा का तापमान और अधिक कर दिया। श्री लक्ष्मी व्यायाम झांसी के छात्रों द्वारा मलखम की प्रस्तुति दी गई और छात्राओं के द्वारा रस्सी के माध्यम से साहस पूर्ण प्रस्तुतियां की गईं, जिसने सभी का मन मोह लिया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश श्रीमती कंचन वर्मा द्वारा आये हुए विभिन्न प्रांतो के प्रतिभागियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
समारोह में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा० महेन्द्र देव, अपर शिक्षा निदेशक (मा०) श्री सुरेन्द्र कुमार तिवारी, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर परियोजना निदेशक, श्री वी०के०पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक कैम्प कार्यालय श्री भगवती सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक (लखनऊ मण्डल) डा० प्रदीप कुमार, उपशिक्षा निदेशक (लखनऊ मण्डल) श्रीमती रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ, श्री राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) श्री राघवेन्द्र सिंह बघेल, सह जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सम्पर्क सूत्र: पॉवेल बन्धु/प्रदीप कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know