अपरिचित व घूमंतू लोगों से सावधान रहें
-एक शाम -एक गांव में गठित हुई ग्राम सुरक्षा समितियांl
गोंडा, गुलाबी ठंड बढने के साथ ही गांव में सुरक्षा समितियों के गठन व जनजागरूकता के लिए शनिवार को थाना खरगूपुर क्षेत्र के पिपरा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने फरेंदाशुक्ल गांव में एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गांव के एचएस, बाहरी व्यक्ति व घूमंतू व्यक्तियों की जानकारी ली। यह कार्यक्रम एसपी अंकित मित्तल के निर्देशन में शुरू हुआ, यह कार्यक्रम जिला राम पुर में एसपी अंकित  मित्तल ने शुरू किया था।
पिपरा बाजार चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने गांव के प्रधान अन्नू देवी, बीडीसी बाबू तिवारी, अध्यापिकाएं , वालिंटियर चंदन शर्मा के साथ सम्मानित व्यक्तियों से उनकी समस्याएं सुनी, जमीन विवाद की जानकारी ली। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रधान से कैमरा लगवाने की जानकारी ली। यहां पर अनुसूचित जाति के माइदीन , राम गुलाम , सामान्य जाति के बावन शुक्ल ने जमीन विवाद की शिकायत की। चौकी प्रभारी ने कहा कि कोई व्यक्ति सडक, खलिहान  में घूर न लगाये, केवल घूर गडढे में गोबर डाला जाए। कल्लू लंबरदार ने काली स्थान पर कूडा डालने की शिकायत की जिसमें बताया कि घूर की जमीन की जगह लोग रास्ते में कूडा डाल रहे हैं।इस मौके पर बडके, लालजी, मदन अवस्थी, रमन ने विचार रखे।संचालन दारोगा सुरेश चंद्र मिश्रा ने किया।
ब्यूरो चीफ गोंडा_प्रशांत मिश्राl
9451037631

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने