नाबालिग बालिका के अपहरण व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के
एक गाँव में एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि इस प्रकरण में पीड़िता की मां ने पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगाते हुए आरोप लगाया था कि पुलिस अभियुक्तों को बचाने में जुटी हुई है क्योंकि बालिका के गायब होने पर आरोपी के विरू़द्ध नामजद लिखित तहरीर कोतवाली में दी थी,लेकिन कोतवाली की पुलिस ने तहरीर को बदलकर आरोपी का नाम ना लिखकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को जब बालिका की बरामदगी हुई तो भी पुलिस ने अभियुक्तl

को मौके से भगा दिया था,लेकिन हिन्दू संगठनों के विरोध व विभिन्न समाचार पत्रों, चैनलों में खबर प्रकाशित एवं प्रसारित होने पर पुलिस की काफी फजीहत होने से अपनी साख बचाने के लिये पुलिस ने आनन-फानन में मुख्य आरोपी फुरकान अहमद पुत्र शकील निवासी ग्राम बरबटपुर को ना सिर्फ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया बल्कि मुकदमें में धाराओं में बढ़ोत्तरी करते हुए भा०द०वि० की धारा 363, 366 एवं पाक्सो एक्ट लगा दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने