llविजय शंकर दुबे की रिपोर्टll
लखनऊ। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय पर सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के लखनऊ जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह सूरज ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैय्या के नेतृत्व एवं निर्देशन में पार्टी का विस्तार करते हुए जनपद लखनऊ कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है।
जिसमें उनके निर्देशानुसार युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष पद पर पीयूष त्रिवेदी को नियुक्त किया गया।
वहीं इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष पद पर नवनियुक्त पीयूष त्रिवेदी ने कहा कि वह पार्टी की विचार धारा के साथ काम करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सदैव पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
उन्होने कहा कि पार्टी ने जो उन पर भरोसा जताया है वह उस पर खरे उतरेंगे। इस मौके पर राहुल प्रसाद, अभय सिंह, यथार्थ त्रिवेदी, आनंद मिश्रा, विनीत खरे, पंकज, काशी, अभिषेक व सागर समेत अन्य मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know