उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारम में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें भारत को विकसित बनाने के लिए ग्रामीणों के योगदान देने का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि इससे पात्र व्यक्ति केंद्र सरकार की योजना से अभी तक वंचित हैं, उनको लाभ मिल सकेगा। और गरीब,किसान,नौजवान व महिलाओं के जीवन को नई दिशा व दशा मिल सके। इसी सोच के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है जिसे हर नागरिक को भागीदारी के बिना पूरा नहीं किया जा सकता है। गांव के गरीब किसान वंचित हैं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गांव के जिम्मेदार लोगों को आगे कदम बढ़ाकर इस संकल्प को पूरा करना होगा। वहीं पर
ग्राम पंचायत सचिव वहीद ने ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम प्रधान शिव प्रसाद ने सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया।रोजगार सेवक रामरूप,सुनील वर्मा,लक्ष्मीनारायण,आशा,एनम व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे!
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know