जौनपुर। टेंपो की ट्रेलर की चपेट में आने से टेंपो सवार सात घायल, तीन गंभीर

जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में जौनपुर की तरफ से सवारी भरकर जा रही टेंपो को सामने से आ रहे ट्रेलर की जोरदार टक्कर से टेम्पों में सवार सात लोग घायल हो गए। घटनास्थल से ही एम्बुलेंस से तीन को जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है। जबकि चार लोगों को सीएससी मड़ियाहूं में भर्ती कराया गया है। 

रविवार को सुबह मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र के हनुमंत नगर में नवोदय विद्यालय के सामने हुए हादसे में दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। बताते हैं कि मडियाहू कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमंत नगर नवोदय विद्यालय के समीप जौनपुर से मडियाहू की तरफ आ रही आटो में सवार लोग जनपद के ही नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा गांव के ऑटो रिक्शा चालाक वकील चैहान अपने ऑटो में इसी गांव के पप्पू चैहान,मंजू चैहान, चुलबुल चैहान,काजल देवी, चरी चैहान समेत 2 वर्ष की एक बच्ची को लेकर मड़ियाहू मछलीशहर होते हुए इलाहाबाद जाने की तैयारी में थे।  परिवार ऑटो रिक्शा से बैठकर कोतवाली क्षेत्र के हनुमंत नगर स्थित नवोदय विद्यालय के सामने पहुंचे।तभी एक ही लेने पर जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रेलर ट्रक ने ऑटो रिक्शा में सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर से ऑटो रिक्शा के चीथड़े उड़ गए। जिसमें सवार ड्राइवर समेत सभी सात लोग घायल हो गए। चीख पुकार के बीच आसपास के लोगों ने पहुंचकर तुरंत मड़ीयाहू कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिसा मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को बुलाया और उसमें से तीन गंभीर घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया। जबकि चार घायलों को मड़ियाहूं सीएससी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है मामूली इलाज के बाद मड़ियाहूं के डॉक्टरों ने चार लोगों को घर के लिए छोड़ दिया है जबकि तीन गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। टक्कर मारने वाली ट्रेलर ट्रक पुलिस ने मौके से पहुंचकर कब्जे में ले लिया है जबकि दोनो वाहनों के ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहे है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने