उतरौला बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों को ताक पर रख कर पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से वन माफिया फल फूल रहे है। मिली जानकारी के अनुसार थाना श्रीदत्तगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरूपुर में निकट सरकारी स्कूल के बगल में हरे आम के बागीचे को वन माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से काटा कर उठा ले गए है।
बताते चलें कि आज शनिवार को चमरूपुर प्राथमिक विद्यालय होम टावर के बगल में स्थित हरे आम के लगभग बीस, पच्चीस पेड़ों को काट कर गिरा दिया गया। जिसके बाद शिनाख्त को मिटाने के लिए ताबड़तोड़ जे, सी, बी से जड़ों को भी ज़मीन से निकाल दिया गया। जिससे कि किसी को पता न चल सके, वहीं पर वन विभाग के द्वारा हरे पेड़ों को काटने की अनुमति किन कारणों में दी गई है। इसका पता विभाग ही बता सकता है। वन विभाग के वन दरोगा गौरव सिंह से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इमरान खान निवासी ग्राम चमरूपुर को वन विभाग ने सिर्फ पंद्रह पेड़ों को काटने की अनुमति दी थी। और उन्होंने लकड़ी ठेकेदार तारा निवासी ग्राम अमया थाना कोतवाली उतरौला को हाथों के द्वारा बेच रखा था।
जिससे उन्होंने पच्चीस से तीस पेड़ों को काट कर गिरा दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों से जानकारी मिली, तो मौके पर लगभग पच्चीस से तीस पेड़ों के जड़े इकठ्ठा दिखाई दी।जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दिया। जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची अब देखना है कि विभाग के द्वारा क्या कार्रवाई करती है वह समय ही बताएगा।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know