जौनपुर। हौसला बुलंद चोरों ने दो घरों से उड़ाए लाखों के जेवर
जौनपुर। जलालपुर थाना के क्षेत्र सैदपुर तथा हुसेपुर गावों में बुधवार की रात को चोर घर मे घुस कर लगभग दो लाख के गहने तथा नगदी उठा ले गए। उक्त दोनों घटना की जानकारी सुबह हुई।
बताते हैं कि क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी पप्पू प्रजापति रात की पत्नी एक कमरे में सो रही थी। घर के पिछले हिस्से से चोर घर मे घुस गए। चोर जिस कमरे में महिला सो रही थी। उसको बाहर से कुंडी लगाकर बन्द कर दिया। उसके बाद दूसरे कमरे में रखी अटैची आदि को तोड़ कर उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन, झुमका, अंगूठी, कंगन, नथिया, पायल, करधन, साड़ी आदि उठा के गए। सुबह जब महिला उठ कर दरवाजा खोलने लगी तब दरवाजा बाहर से बन्द था।उसने शोर मचाया तो जब घर के सदस्य अंदर आने के लिए बाहर का दरवाजा खोलने लगे तो वह अंदर से बन्द था। किसी प्रकार वे अंदर आकर दरवाजे को खोले। अंदर की स्थिति देखकर उनको झटका लग गया। वहाँ पर दूसरे कमरे से चोर सारा सामान लेकर चले गए थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
दूसरी घटना जलालपुर के हुसेपुर गांव निवासी वीरेंद्र मिश्र के घर मे चोर छत के रास्ते घर मे घुसकर कमरे में गए। वहां से कुछ सामान उठा के गए। सामान क्या गया इसकी जानकारी वीरेंद्र मिश्रा नही दे सके। क्योंकि वह कमरा उनके भाई का है। वह बाहर हैं। वैसे हुसेपुर में यह लगातार दूसरे रात को दूसरी घटना हुई।लोग काफी दहशत में है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know