राजकुमार गुप्ता
मथुरा ।सीएम ने रेलवे मैदान पर सजे ब्रज रज उत्सव में पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारिकाधीश मंदिर पर पहुंचे। यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की। 

तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एवं एमवीडीए वीसी नगेंद्र प्रताप सिंह,नगर आयुक्त ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से लेकर अन्य भ्रमण, मंच, भाषण आदि के संबंध में की जा रहीं तैयारियों की जानकारी सीएम योगी को दी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का प्लान साझा किया। 

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि मथुरा में प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोका जाए। सरकारी विभाग स्वच्छता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम करें। मार्गों पर कूड़ा न बिखरा मिले, कूड़ा कूड़ा घरों तक पहुंचे। कहीं भी इसको जलाया न जाए। सड़क के गड्ढों पर पेचवर्क किया जाए। मार्गों पर लटके बिजली की तारों को व्यवस्थित किया जाए। गिरासू हालत वाले बैनर होर्डिंग या पोल को मार्गों से हटाया जाए।

सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को कहा है कि पीएम की मौजूदगी के समय करीब 10 हजार लोग मीराबाई शो देखने के लिए मौजूद रहें। पीएम मोदी किसी भी मंदिर जा सकते हैं। मंदिरों पर एसपी स्तर का अधिकारी तैनात रहना चाहिए। मंदिर मार्गों पर कोई भी ऐसा अराजक न हो, जो कि रास्ते रोककर प्रदर्शन करने या फिर काले झंडे दिखा दे। तीन बजे के बाद सीएम योगी मथुरा से रवाना हो गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने