मथुरा। दिल्ली-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में बारातियों से भरी ट्रेवलर आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा,जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।आगरा में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है।देर रात को हुए इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।पीलीभीत के पूरनपुर-मधोटांडा मार्ग पर रघुनाथपुर गांव में एक टेंपो ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।मथुरा में बारातियों से भरी ट्रेवलर ट्रक में घुसने से अंदर बैठे चार बरातियों की मृत्यु हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायल बारातियों को केडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-आगरा हाईवे पर यह हादसा देर रात लगभग 12 बजे हुआ।हरियाणा पलवल के मुड़कटी से बारात मथुरा स्थित छाता के उमराया गांव आयी थी।इस दौरान कोसीकलां के पास ट्रेवलर पीछे से ट्रक में घुस गया। ट्रेवलर में बैठे आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से उपचार के दौरान पलवल के रहने वाले दलवीर सिंह, श्याम, ध्रुव और चुन्नीलाल की मृत्यु हो गई। वहीं मोहित, रोहन, उनके पिता रोहताश और नवीन घायल हो गए।
कम विजिबिलिटी बताई जा रही हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि हादसा कम विजिबिलिटी की वजह से हुआ।बारातियों से भरी गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई।हादसा कोसीकलां थाना क्षेत्र के दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर मंडी के सामने हुआ। वहीं हादसे का शिकार हुए सभी लोग हरियाणा के बताए जा रहे है। वह मथुरा के छाता के उमराला गांव में शादी समारोह में शामिल होकर पलवल लौट रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know