जौनपुर। एक पांच देशी जिंदा बम के साथ धराया

खुटहन, जौनपुर। गभिरन बाजार के पोटरिया मोड़ पर पुलिस ने संदिग्धों की चेकिंग के दौरान पांच जिंदा देशी बम के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ बिस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चलान न्यायालय भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की भोर उपनिरीक्षक शकील अहमद खां व हमराहियों संग संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। उक्त मोड़ पर एक युवक हाथ में एक झोला लिए खड़ा दिखा। बुलाने पर वह उल्टी दिशा में भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके झोले से पांच जिंदा देशी बम बरामद किया गया। हिरासत में लिया गया बदमाश मूल रूप से अंबेडकर नगर जिले के बेवाना थाना क्षेत्र के अहेथा गांव का निवासी है। वह खेतासराय थाना क्षेत्र के बरनी गांव में किराए पर रहता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने