ए.डियो  पंचायत मनकापुर पर पीड़ित ने लगाया  भ्रष्टाचार के आरोप वहीं मनकापुर विकासखंड अधिकारी मौन।


*मनकापुर ब्लॉक संवाददाता एसपी उपाध्याय उर्फ दीपू उपाध्याय*

 गोंडा- मनकापुर - संम्पत्ति के लालच में 65 वर्षीय महिला बनी तीन लोगों की पत्नी ।
पीड़ित ने लगाया न्याय की गुहार ।आपको बताते चला यह पूरा मामला ग्राम सभा ललाकपुर ब्लाक मनकापुर जनपद-गोंडा का है ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में डाकूमेंट मे छेड़छाड़ कराने मे गेंदालाल का दिमाग है।अब आप जानिए गेंदालाल कौन है। गेंदालाल पुत्र रामनाथ ग्राम कोऑपरेटिव बैंक मे कर्मचारी थे बैंक मे इन्होने बैंक रुपये का घोटाला किया था बैंक ने इनको निकाल दिया था । जालसाज करने वाला गोंदालाल पुत्र रामनाथ पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। बताते चलें ग्रामसभा ललाकपुर के निवासी स्वर्गीय रामनाथ के पांच बेटे है पहली पत्नी से महादेव जो सबसे सबसे बड़े है महादेव लखनऊ में शिफ्ट हो गया थे। स्वर्गीय रामनाथ के दूसरी पत्नी से चार बैटे है जो ग्राम सभा ललाकपुर मे ही रह रहे है दूसरी पत्नी का पहला बेटा गेंदालाल क्वापरेटिव बैंक नौकरी करते थे ।दूसरा बेटा  मेवालाल जो कर्नलगंज में इंटर कॉलेज में टीचर थे उनसे छोटे तीसरा बैटाञमोतीलाल जो पीलखाना मनकापुर में रह रहे हैं उनका फर्नीचर का काम है । उनसे छोटे रामजग उर्फ नग्गू ये  गांव मे रह रहे थै चारों भाई स्वर्गीय रामनाथ के  दूसरी पत्नी के बेटे हैं चौथे नंबर का बेटा रामजग (नंग्गू) जिनकी पत्नी दुलारमती हैं । कुछ समय पहले रामजग उर्फ नग्गू का निधन हो गया अब संपत्ति के लालच में सबसे बड़े बेटे गेंदालाल ने अपनी विधवा भैयोह दुलारमती के कंधे पर बंदूक रखकर खेला भयंकर खेल, मोतीलाल पुत्र रामनाथ का हिस्सा हड़पने के चक्कर में गेंदालाल अपने ही बेटे रोजगार सेवक अजीत कुमार शर्मा द्वारा दुलारमती को तीन लोगों की पत्नी बनवा दिया दुलारमती का स्वर्गीय रामजग उर्फ नग्गू के साथ शादी हुआ था । उनके निधन के बाद दुलारमती दूसरे नंबर के ज्येष्ठ मेवालाल पुत्र रामनाथ की 20 रुपये के स्टांप पर फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेज लेखक के द्वारा मेवालाल की पत्नी बन गई । जिस दिन दस्तावेज लेखक ने ज्येष्ठ और भैयहो को पति पत्नी बनाया था उसका एक माह पहले ही बस्ताबेज लेखक का लाईसेंस समाप्त हो चुका था । मैरेज स्टाम्प पूरा फर्जी है क्योंकि जो स्टाम्प पर हस्ताक्षर है और जिसने स्टाम्प को लिखा वो दोनो हैण्ड राईटिगं एक ही ब्यक्ति का है और एक ही ब्यक्त द्वारा लिखा गया है जो जांच कराया चुका है । चूकी अब अजीत कुमार शर्मा पुत्र गेंदालाल ग्राम ललाकपुर रोजगार सेवक है जिसका मनकापुर ब्लॉक पर आना-जाना लगा रहता है उसी ने ऐडियो पंचायत से मिलकर चाचा मोतीलाल की पूरा संपत्ति को हड़पने के लिए यह पूरा खेल खेला है । अब गेंदालाल का सबसे छोटा बेटा अनुज कुमार जो आन लाइन का काम करता है अनुज अपने दुकान पर बैठकर डाकूमेंट मे जालसाज किया निर्वाचन आईडी में अनुज कुमार शर्मा पुत्र गेंदालाल शर्मा है, वहीं पर परिवार रजिस्टर नकल में छेड़खानी करवा कर मेवालाल का बेटा बन गया है । अब मजे की बात तो यह है की निर्वाचन आईडी पर गेंदालाल का बेटा है और आधार कार्ड पर मेवालाल का बेटा है जो सरासर 420 दर्शाता है वहीं पर निर्वाचन आईडी में दुलारमती रामजग उर्फ नग्गू की पत्नी है और परिवार रजिस्टर नकल में मेवालाल की पत्नी है जो सरासर 420 दर्शाता है । यह सब खेला ग्रामसचिव, एडियो पंचायत  और ग्राम रोजगार सेवक अजीत शर्मा ने मिलकर खेल किया है और सबसे मजे की बात तो यह है की दुलारमती यहीं पर नहीं रुकीं वह अपने पूज्यनीय ससुर स्वर्गीय रामनाथ की भी पत्नी बन गई यानी की अपने तीनों ज्येष्ठ और अपने ही पति रामजग की मां बन गई। ये सारा खेल मोतीलाल पुत्र स्वर्गीय रामनाथ की सम्पति हड़पने के लिए किया गया है । सम्पति हड़पने की गंदी खेल को ऐडियो पंचायत,मनकापुर ग्राम सचिव ललाकपुर,व रोजगार अजीत शर्मा ने मिलकर खेला है मोतीलाल पुत्र रामनाथ ने इसकी प्रार्थना पत्र एसडीएम मनकापुर को दिया और डीएम गोंडा को दिया ।अधिकारी गण ने मामले को जांच करने के लिए उन्ही भ्रष्टाचारियों लगा दिया जिन्होंने इस मामले में जमकर भ्रष्टाचार किया है अब आप सभी सोच सकते हैं कि ऐसी स्थिति में पीड़ित को न्याय कैसे मिलेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने