सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता
दिवस के रूप में मनाया गया सी.एम.एस. में
लखनऊ, 1 नवम्बर। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस (31 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के सभी कैम्पसों में नेशनल यूनिटी डे (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में बड़े उत्साह व उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के शिक्षात्मक कार्यक्रमों जैसे पोस्टर मेकिंग, भाषण, चित्रकारी, कविता पाठ, देशभक्ति से परिपूर्ण गायन द्वारा राष्ट्रीय एकता, शान्ति, सामाजिक सद्भाव व सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। इस अवसर पर सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता को सदैव सर्वोपरि रखा। डा. गाँधी ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके बताये रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। नेशनल यूनिटी डे के अवसर सभी कैम्पसों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सी.एम.एस. प्रधानाचार्याओं ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए सामाजिक एकता व शान्ति के महत्व अवगत कराया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know