*दीपावली के त्यौहार के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की हो समुचित व्यवस्था -जिलाधिकारी महोदय*
*पटाखे की दुकान आबादी क्षेत्र से हो दूर तथा अग्निशमन यंत्र की हो पर्याप्त व्यवस्था -जिलाधिकारी महोदय*

*धनतेरस एवं दीपावली त्योहार पर यातायात व्यवस्था का रखें चुस्त दुरुस्त -जिलाधिकारी महोदय*

*त्योहारों के दौरान सौहार्द्ध बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी विधिक करवाई*



कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु पुख्ता इंतजाम को लेकर बैठक जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सर्किलवार एवं थानावर क्षेत्राधिकार एवं थानाध्यक्षों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि दीपावली एवं धनतेरस का त्यौहार खरीददारी एवं खुशियों का त्यौहार है। इस दौरान मार्केट एवं बाजारों में बड़ी संख्या में लोग खरीददारी हेतु इकट्ठा होते हैं। इस दौरान स्नैचिंग या महिलाओं के साथ छिटाकाशी की घटनाएं न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए। इंटेलिजेंस के माध्यम से इस दौरान संगठनात्मक रूप से स्नैचिंग आदि की घटनाओं को कारित करने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जाए। बाजारों में सीसीटीवी कैमरा हो एवं चलित अवस्था में हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए।

बाजारों में भीड़भाड़ के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो,इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करते हुए यातायात व्यवस्था चाक चौबंद हो यह सुनिश्चित किया जाए।

दीपावली के त्यौहार के दौरान लगने वाले पटाखे की दुकानें आबादी क्षेत्र से दूर हो तथा अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता हो यह सभी एसडीएम एवं क्षेत्राधिकार सुनिश्चित कर ले। पटाखों के थोक विक्रेताओं के गोदाम आदि का भौतिक निरीक्षण कर ले।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि दीपावली एवं धनतेरस के दौरान बिजली विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। त्योहार के दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत की सप्लाई सुनिश्चित किया जाए तथा इस दौरान सभी तहसील एवं थानों में विद्युत विभाग की क्विक रिस्पांस टीम लगाई जाए। दीपावली के दिन सभी सीएचसी/ पीएससी एवं स्वास्थ्य केंद्र संचलितों हो एवं वहां पर चिकित्सक उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा की दीपावली के त्यौहार के दौरान सभी नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो । अभियान चला कर सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

त्योहारों के दौरान लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए खाद्य विभाग की टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि त्योहारों के दौरान खलल डालने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने समस्त जनपदवासियों को आगामी त्यौहार धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाने की अपील की।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकार, समस्त थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थिति रहे। 

  *हिंदी संवाद न्यूज़ से*
   *वी. संघर्ष की रिपोर्ट*
       *बलरामपुर"

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने