जौनपुर। युवक की अधिक शराब सेवन से हुई मौत
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तिअरी गांव में अधिक शराब पीने से युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तिअरी गांव निवासी 27 वर्षीय धीरेंद्र कुमार यादव पुत्र खेताऊ यादव काम करने के लिए घर से बाहर गया था तथा रात नौ बजे रास्ते में अधिक शराब पीने के कारण अचेत अवस्था में गिरा था।
रास्ते से आते समय राहगीरों ने पहचान करने के बाद अचेत अवस्था में उसके घर पहुंचा दिए। परिवार के लोगों ने तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की सूचना घर पर होते ही परिवार में कोहराम मच गया, मृतक दो बच्चों का पिता था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know