जलालपुर, अंबेडकर नगर।
लोक आस्था का महापर्व डाला छठ जिसका शुभ आरंभ इस बार 17 नवंबर को नहाए खाए से हुई थी, उसका समापन सोमवार को हो गया. भोर से ही व्रती महिलाएं परिवार के साथ जलालपुर के शिवाला मंदिर के पक्का घाट पर पहुंचने लगीं. हाथों में सूप और प्रसाद लेकर महिलाएं जल में खड़ी होकर भगवान भास्कर के उदय होने का इंतजार करने लगी. जैसे ही सूर्यदेव उदय हुए, व्रती महिलाओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर अर्घ्य अर्पित किया. पक्का घाट पर पूजा कर रही व्रती महिलाओं ने बताया कि छठ माता की पूजा से घर परिवार में खुशियां आती हैं। पुत्र लाभ भी मिलता है। नहाय खाय के साथ शुरू हुआ यह व्रत उगते सूरज को अर्घ्य देकर आज पूरा हो गया। वहीं छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नीरज अग्रहरि के नेतृत्व में लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़ की सांस्कृतिक टीमों द्वारा छठ पूजा के महापर्व में मनमोहक झांकी व कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। व्रती महिलाओं के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में दिलीप यादव, आशाराम,विक्की, विकाश निषाद एवं छठ पूजा सेवा दल टीम द्वारा व युवा बीनू गुप्ता, अमित मद्धेशिया, देवेश मिश्र आदि युवाओ के नेतृत्व में जलपान की व्यवस्था की गई। सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर प्रशासनिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,कोतवाल दर्शन यादव समेत पुलिस कर्मी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,विशिष्ठ अतिथि भाजयुमो प्रदेशमहामंत्री हर्षवर्धन सिंह, भाजपा सोशल मीडिया संयोजक अंकित सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता,पूर्व विधायक सुभाष राय, रामप्रकाश यादव सहित अन्य विशिष्ठ अतिथि शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know