जौनपुर। तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
जौनपुर। कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय खुटहन में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योगाभ्यास बहुत आवश्यक है। योग के माध्यम से रोगो का निदान भी होता है। बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसलिए बच्चों को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। योग गुरु डॉ ध्रुवराज योगाचार्य के द्वारा बच्चों के करने वाले विशेष आसान ताडासन , वृक्ष आसान, ध्रुव आसान, गरुड़ आसान, त्रिकोण आसान, पादहस्तासन, शीर्षासन, सर्वाग आसान, मयुर आसान, पश्चिमोतान आसान और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने कहा कि बच्चों के याददास्त शक्ति को योग व प्राणायाम के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। कस्तुरबागांधी बालिका विद्यालय की वार्ड अन्जु खरवार ने कहा कि बच्चों की लम्बाई भी योग के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर नेहा यादव, कलावती यादव, पूनम श्रीवास्तव, दीपिका गुप्ता, रूकमीना यादव, प्रिया सिंह, तुलसी राम व आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know