मथुरा ।मांट,आज मांट के तिवारी मोहल्ला स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर श्रीमद्भागवत जी का चौथा दिन था जिसमे आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव का व्यासपीठ से स्रद्दालुओ को रसपान कराया गया
श्री कृष्ण का जन्म होते ही शंख झालर नृत्य तथा भक्ति से संबंधित सभी कार्य विधि विधान पूर्वक सम्पन्न कराए गए भगवान का जन्म होते ही सभी श्रद्धालु भावविभोर हो गए और भगवान के रंग में रंग गए जन्म होते ही प्रसाद के रूप में बिस्किट माखन मिश्री केला तथा अनेक प्रकार के फलों को श्रद्धालुओं पर जमकर लुटाया गयाऔर सभी पुरुष व महिलाओं ने आनंद लिया पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या अधिक थी इस अवसर पर भगवान तिवारी गोपाल नारायण अग्रवाल का पटुका पहनाकर सम्मानित किया
इस अवसर पर मनोहर लाल तिवारी रेनू तिवारी चित्रा तिवारी ब्रजेश तिवारी अनिल तिवारी उमा उत्कर्ष रमा अनुज तिवारी सूर्यांस बिपिन तिवारी के अलावा तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know