राजकुमार गुप्ता 
बलदेव। बलदेव ब्लाक के गांव मडौरा ग्राम पंचायत में आजादी के 75 सालों बाद भी बेटियों को सरकारी जूनियर हाईस्कूल तक नहीं बन सका है। इसलिए ग्राम पंचायत के वाशिंदों ने घोषणा की है वह किसी भी राजनीतिक दल के नेता को गांव में घुसने नहीं देंगे। गांव में चुनाव के समय पोलिंग बूथ भी न बनने देने का एलान किया है। ग्राम प्रधान अमर सिंह ने कहा कन्याओं को गांव से 5किलो मीटर दूर खेतों की पगडंडियों से भूड़ा गांव में पढ़ने जाना पड़ता है। भाकियू चढूंनी मंडल अध्यक्ष आगरा मंडल रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्षो बाद भी बलदेव में लड़कियों के लिए सरकारी डिग्री कॉलेज, मडौरा में जूनियर हाईस्कूल का न होना दुर्भागपूर्ण है। श्री तोमर ने  कहा देश एक तरफ अमृत महोत्सव का जश्न  मना रहा है, दूसरी ओर बेटियां को सुनसान असुरक्षित रास्तों से 5 किलो मीटर दूर पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके लिए जि़म्मेदार लोगों से जवाब मांगने का समय आ गया है। भाकियू चढूनी के रामफल सिंह, हीरा सिंह चौधरी, गौरव तोमर, हरिपाल सिंह परिहार, सोहन सिंह सिकरवार, मेहताब सिंह, ओमवीर सिंह मास्टर, सहित स्थानीय लोगों रमाकांत शर्मा, हरिपाल सिंह, संतोष पंडित, सत्यवीर सिंह,  रामवीर सिंह हवलदार,अशोक बाल्मीकि, हरिदास पुजारी, कोमल काका, लक्ष्मण काका, मुनेश पंडित, डॉ रामगोपाल, गंगा राम काका, सत्यवीर, मुकेश आदि ने समस्या समाधान की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने