सेविकाओं ने किया श्रमदान
सिरोही:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की एन.एस.एस की सेविकाओं ने श्रमदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने दीप प्रज्वलन कर मां शारदे के समक्ष पुष्प समर्पित कर किया। कार्यक्रम प्रभारी तृप्ति डाबी एवं उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने उद्बोधन दिया । व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने समाज उपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।राव ने बताया कि सेवा की भावना एवं श्रमदान की भावना से राष्ट्रीय हित के कार्य पूरे होते हैं ।सफाई श्रमदान का महत्व वही समझता है जो इस कार्य को स्वयं करता है। बालिकाओं को जीवन में अनुशासन, दया ,करुणा ,प्रेम, सद्भावना ,सहयोग एवं समाज सेवा जीवन में अपने पर चारित्रिक गुना को बढ़ाने पर बल दिया .बालिकाओं ने विद्यालय परिसर की साफ सफाई एवं पानी की टंकियों की सफाई की । विद्यालय में पेड़ पौधों व औषधीय पौधें एलोवेरा , तुलसी,नीम गिलोय, अश्वगंधा को पानी पिलाया गया । स्वयंसेविकाओं ने शिविर में उत्साह से भाग लिया ।शिविर में अनीता चव्हान, राजेंद्र कुमार कोठारी, दिनेश कुमार सुथार, सुमन कुमारी ,वर्षा त्रिवेदी ,तृप्ति डाबी , गोपालसिंह राव , श्रृद्धा सिंदल,कल्पना चौहान, कुसुम परमार ,जया दवे, शंकर सिंह राठौड़,शैफाली सिंह गहलोत ,कीर्ति सोलंकी , कामिनी रावल सहित विद्यालय स्टाफ,एन.एस.एस की सेविकाएं उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know