मथुरा। शेरगढ़ ,मथुरा जनपद के कस्बा शेरगढ़ में प्रधान प्रतिनिधि नीरज शर्मा के आवास पर लगा रक्त मित्र फाउंडेशन के बैनर तले 27 में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिसमें 45 लोगों ने रक्त देकर जीवन सफल बनाया रक्तदान शिविर का उद्घाटन फीता काटकर महंत नागरी दास के द्वारा किया गया । रक्तदान करने वालों सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक कार्यक्रम चला जिसमें 45 लोगों ने अपना रक्त दिया महेश शर्मा ने इस मंदिर में जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर रक्त देने वालों के लिए फाउंडेशन की तरफ से प्रमाण पत्र एवं एक-एक हेलमेट प्रदान किया गया है इस में मुख्य सहयोग मुरारीलाल तिवारी गोपीनाथ तिवारी ,प्रमोद पायला, धर्मराज मवई प्रमोद पायला अवतार पायला , मुरारी लाल शर्मा हंसराज शर्मा मदन मोहन शर्मा डॉक्टर तुलाराम तिवारी हरिश्चंद्र शर्मा मयंक जैन, बांकेलाल गर्ग , गिरीश तिवारी कपिल गर्ग पत्रकार , खेमचंद मंगला , आदि सभी शेरगढ़ के पत्रकार बंधु थाना अध्यक्ष सोनू कुमार बैसला, डॉ अमित भारद्वाज, रविंद्र बंसल संस्थापक रक्त मित्र फाउंडेशन मथुरा, हेमंत, कविता, अजय, जगदीश, मुरारी लाल शर्मा, सोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
शेरगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि नीरज शर्मा के सौजन्य से रक्तदान शिविर संपन्न हुआ
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know