*सोहावल/अयोध्या..*
रौनाही थाना क्षेत्र के देवराकोट गांव स्थित सार्वजनिक आवागमन के रास्ते को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढा की दोनों पक्ष की ओर से लाठियां चटकने लगी जिसमें एक पक्ष का पैर फैक्चर हुआ, दूसरा पक्ष के सिर में चोट आयी। सती चौरा चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों से एक , एक आरोपी को पुलिस थाने ले आई
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम पूर्व लेखपाल प्रेम सिंह के पुत्र ट्राली से पुआल लेकर जा रहे थे। पुरानी ट्रैक्टर ट्राली कि चपेट में आने से रमेश पांडे का टीन सेट,व खूटा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे रमेश ने रास्ते पर कुछ बैरीकैटिंग कर दी।ग्रामीणों ने बताया गुरुवार सुबह दूसरा पक्ष के प्रेम सिंह व उसके पुत्र आदर्श सिंह, विकास सिंह उर्फ पप्पू, शिव कुमार सिंह ने रमेश पांडे के आवागमन के मुख्य रास्ते में बेरीकेडिंग करने लगे जिसका विरोध रमेश पाण्डेय ने किया तो डडे लाठी पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इस कदर की एक पैर फैक्चर हो गया। दूसरा पक्ष ने भी हमला करने का लगाया आरोप।
घटना की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी सती चौरा अरविंद कुमार पटेल ने बताया एक पक्ष के रमेश पांडे का पैर फैक्चर हुआ है,दूसरे पक्ष सोनू सिंह के सिर में चोट आई है। दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति को लाया गया है। तथा दोनों पक्षों से तहरीर मिलने का इंतजार है, तहरीर के अनुसार रपट लिखकर उचित कार्रवाई की जाएगी, इस प्रकरण में ब्राह्मण चेतना मंच के संयोजक व रालोद महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र तथा कप्तान तिवारी ने पुलिस चौकी पर आरोप लगाया की महेश पांडे के भाई रमेश की लाठियां के प्रहार से पैर तोड़ दिया गया बावजूद उसके पुलिस महेश को भी गिरफ्तार करके थाने ले आई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know