llविजय शंकर दुबे की रिपोर्ट ll

किसानों की पराली से फैलता प्रदूषण, टेलीकॉम कंपनियों के टावर से फैलती है स्वच्छ हवा- पं० शेखर दीक्षित

आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदूषण पर एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता हुई किसानों की पराली से प्रदूषण फैलता है और अमीर उद्योगपतियों के टेलीकॉम कंपनियों के टावर से स्वच्छ हवा मिलती है उक्त उद्‌गार लखनऊ जिला अध्यक्ष पं० शेखर दीक्षित ने प्रेस वार्ता में दिए !

साथ उन्होंने लखनऊ प्रशासन व प्रदेश की सत्ता पर काबिज योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदूषण एक जटिल समस्या है जिससे निपटने के लिए हम लोगों को सामूहिक व सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है 
किंतु आज की तस्वीर कुछ अलग है प्रदेश की राजधानी में सैकड़ो ऐसे टेलीकॉम कंपनियों के टावर हैं जो की जूनियर हाईस्कूल, माध्यमिक विद्यालय व शिशु मंदिर के निकट स्थापित है !
किंतु प्रदेश व देश की सरकार वायु प्रदूषण के लिए किसानों की पराली को जिम्मेदार मानते हुए मोबाइल टावर से उत्पन्न रेडिएशन को नजर अंदाज करते हुए इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है!
 प्रदेश की राजधानी के हालात इस प्रकार के हैं शेष जिलों की समस्या क्या होगी आप समझ सकते हैं !
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि इस समस्या के निदान के संबंध में शीघ्रातिशीघ्र सरकार व 

लखनऊ प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाएंगे तो 10 दिन पश्चात 17 नवंबर 2023 दिन - शुक्रवार को आम आदमी पार्टी लखनऊ नगर निगम आयुक्त का घेराव कर एक बड़ा आंदोलन करेगी !

प्रदूषण को खत्म करना प्रत्येक राजनीतिक और सामाजिक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है जिसको गंभीरता से लेते हुए हम सबको इसके प्रति सचेत रहते हुए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है !

प्रदेश की राजधानी में सबसे अधिक ऐसे विद्यालय है जिनके पास निजी मोबाइल कंपनियों के टावर लगे हुए हैं जिनकी रेडिएशन की जद में उन विद्यालयों के बच्चे है किंतु जिम्मेदार पूरी तरह से मौन हैं!

 प्रदेश सरकार को या सुनिश्चित करना आवश्यक है कि जो बच्चे देश का भविष्य है उनके साथ ऐसा खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही श्री दीक्षित ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए देश में बढ़ते प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त की !

इस मौके पर आम आदमी पार्टी लखनऊ की पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरा सक्सेना व यूथविंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने