जौनपुर। केंद्र सरकार द्वारा आप पार्टी को खत्म करने की हो रही है साजिश: जिलाध्यक्ष
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कि गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी द्वारा जिले में पर्ची अभियान चलाया जाएगा।
आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) ने भाजपा सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी को खत्म करने कि साजिश केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। क्योंकि जिस तरह आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को फर्जी तरीके से जेल भेजा जा रहा है यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा कार्य है। और जिस तरह ED द्वारा ईमानदार नेता सांसद संजय सिंह को गलत तरीके से फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया। यह सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या करने जैसा कार्य है। इसलिए अब आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के सभी क्षेत्रों में पर्ची बांटे जाएंगे और इस पर्ची के माध्यम से जनता को यह बताया जाएगा की किस तरीके से भाजपा सरकार द्वारा ED–CBI का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी के द्वारा जनता को मुफ्त बिजली पानी शिक्षा व चिकित्सा जैसे सराहनीय कार्यों को रोकने और आप पार्टी को बदनाम और खत्म करने कि साजिश की जा रही है। यह पर्ची बांटने का कार्यक्रम बहुत जल्द जिले में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रारंभ किया जाएगा।
उक्त जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know