संवाददाता रणजीत जीनगर
नितोडा:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सरूपगंज के तत्वाधान में पांच दिवसीय द्वितीय/ तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नितोड़ा के खेल मैदान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नितोड़ा सरपंच ज्योत्सना देवी, अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार प्रजापत, विशिष्ट अतिथि प्रताप राम राजपुरोहित सोमाराम बदाजी घांची ,रा.बा.उ.मा. वि.नितोड़ा के प्रधानाचार्य भगवान सिॅह महावर, रा उ मा वि ईसरा के प्रधानाचार्य रमेश लाल, स्थानीय संघ प्रधान धनदास वैष्णव ,उपप्रधान तारा राम कुम्हार, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य छोगालाल कुम्हार, संदर्भ व्यक्ति मोहनलाल परमार तथा शिविराधिपति रा उ मा वि नितोड़ा के प्रधानाचार्य अभय सिंह दहिया रहे।
उद्घाटन समारोह में शिविर संचालक रमेश लाल दहिया ने स्काउट गाइड्स की रस रैली करवाकर मुख्य अतिथि के द्वारा ईश प्रार्थना के साथ ध्वजारोहण करवाया गया एवं ध्वज गीत का गान किया गया।
शिविर में पधारे हुए भामाशाह एवं अतिथियों का स्कार्फ, साफा व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। मंचसंचालन मोहनलाल परमार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि सरपंच ज्योत्सना देवी द्वारा द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रमेश चंद्र पुरोहित, प्रधानाचार्य भगवान सिंह महावर, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य छोगालाल कुम्हार,ताराराम कुम्हार, प्रधानाचार्य रमेश लाल आदि ने आशीर्वाद स्वरूप अपने शब्द व्यक्त कर स्काउट गाइड संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव प्रताप राम प्रजापत, सह सचिव सवाराम, कोषाध्यक्ष हीमाराम कलबी, ट्रेनिंग काउंसलर डासूराम मेघवाल तोलाराम फाचरिया, चुन्नीलाल खोटिन,स्काउटर तुलसाराम ,रुपाराम माली, सोहनलाल, राजेश सैनी, गोपाल राम, हिम्मत राम, गाइडर सुनीता, अर्चना गुप्ता ,पुष्पा कुम्हार ,सीमा, सोनू खोरवाल ,हेमा बिनोदानी एवं ओमप्रकाश पुरोहित, प्रकाश चंद्र पुरोहित तथा स्काउट्स /गाइड्स उपस्थित रहे ।
शिविर के दूसरे दिन प्रातः व्यायाम एवं स्वच्छता सेवा कार्य किया गया। मुख्य अतिथि जीवाराम जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शिविर संचालक रमेश लाल दहिया, ट्रेनिंग काउंसलर डासु राम मेघवाल,तोलाराम फाचरिया, चुन्नीलाल, सवाराम, सचिव प्रताप राम प्रजापत, हीमाराम द्वारा द्वितीय सोपान पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रार्थना ,ध्वज गीत ,पोशाक , स्काउट नियम ,प्रतिज्ञा, सेल्यूट, हाथ मिलाना,मोटो,राष्ट्रीय ध्वज की जानकारी स्काउट उत्पत्ति एवं प्रचार आंदोलन की जानकारी, खोज के चिन्ह आदि पाठ्यक्रम करवाया गया।
शाम नगर भ्रमण रखा गया जिसमें सभी स्काउट गाइड गांव के विभिन्न गलियों से होते हुए निनाद लगाते हुए पुनः कैंप स्थल पर पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know