सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे’ का आयोजन
शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की अद्भुद
छटा बिखेरी सी.एम.एस. छात्रों ने
लखनऊ, 11 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह का भव्य आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें छात्रों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर उनके अभिभावक के साथ ही दादा-दादी व नाना-नानी गदगद हो गये। समारोह का उद्घाटन सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि परिवार में एकता का वातावरण ही सामाजिक एकता का कारण बनता है, ऐसे में जरूरी है कि हमारी भावी पीढ़ी संयुक्त परिवार व बड़े-बुजुर्गों को महत्ता को समझे व उन्हें सम्मान देना सीखे। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. किताबी ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर बच्चों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम इन्हीं विचारों का साकार रूप है।
समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्कूल प्रार्थना एवं स्वागत गान से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा माता-पिता व दादा-दादी, नाना-नानी पर आधारित विभिन्न शानदार प्रस्तुतीकरण ने उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सर्वधर्म प्रार्थना, विश्व एकता प्रार्थना, स्वागत नृत्य, लोकगीत, योगा आदि विभिन्न कार्यक्रमों का दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘वर्ल्ड पार्लियामेन्ट’ की अनूठी प्रस्तुति को भी सभी ने सराहा। इस अवसर पर सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती संविदा अधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्रों को उद्देश्यपूर्ण शिक्षा मिले और एक स्नेहमयी वातावरण में उसका बहुमुखी विकास हो। उन्होंने इस समारोह में अभिभावकों के अपार सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know