जौनपुर। बच्चों ने न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद में दिखाई अपनी प्रतिभा
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र के निभापुर गांव के विद्यालय पर मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने दमखम दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विकासखण्ड मुँगरा बादशाहपुर के न्याय पंचायत नीभापुर पूर्व माध्यामिक विद्यालय नड़ार पर आयोजित की गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम प्रधान हरगोविन्द सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए फीता काटकर किया गया। प्राथमिक स्तर पर खो -खो में प्रथम स्थान प्रा० वि० बेर्रा तथा जूनियर स्तर पर कम्पोजिट विद्यालय कबीरपुर को , कबड्डी में प्राथामिक स्तर पर प्रा० वि० नड़ार तथा जूनियर स्तर पर पू० मा० विद्यालय नड़ार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्तर पर सौ मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में प्रा० वि० हैदरेपुर की बेबी यादव तथा बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय कबीरपुर के अंशु यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों की बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रत्नम् तिवारी, विपिन तिवारी ,अंकित यादव , बृजेश सिंह ,धनन्जय प्रताप सिंह , अमिताभ कुमार वर्मा , पृथ्वीपाल विनय कुमार मिश्र , पियूष गुप्ता ,अमिताभ त्रिपाठी , राकेश सिंह, प्रवीण कुमार , नलनीश शुक्ला , वाचष्पति तिवारी , राम लखन यादव , रोशन कुमार , सुनील यादव , चन्द्रभान , राहुल यादव , शैलेन्द्र दूबे, रमेश यादव व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका में ब्लाक व्यायाम शिक्षक कमल कुमार , अवधेश पाल ,जयेश यादव, विजय सिंह ,संजय कुमार रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know