हरदोई: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई आगामी त्योहारों के व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक
मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों में विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्रों में दीपावली से पूर्व साफ सफाई की उचित व्यवस्था करा ली जाए | सड़कों को गड्ढा मुक्त करा लिया जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए। इस संबंध में संबंधित बड़े प्रतिष्ठानों के साथ एक बैठक कर ली जाए। | गैर पंजीकृत एम्बुलेंस के संचालन पर रोक लगाई जाए। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। अवैध स्लॉटरिंग रोकने के लिए समिति गठित कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्राप्त की जाए। पटाखा बिक्री स्थल पर अग्निशमन की उचित व्यवस्था की जाए। सुरक्षा के मानकों की किसी भी स्तर पर अनदेखी न की जाए। पटाखा बाजार को आबादी से दूर रखा जाए। अवैध बस व टेम्पो स्टैंड का संचालन रोका जाए। ई रिक्शा संचालकों का सत्यापन कराया जाए। नगर की परिवहन व्यवस्था में अनुशासन सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know