जौनपुर। पकड़ा गया हमलावर दूसरा सांड़
खुटहन,जौनपुर। मैदासपट्टी गांव में गत रविवार को खेत में काम करने जा रहे अधेड़ किसान पर हमला कर उसकी जान लेने वाले सांड़ को पकड़ने के बाद बीडीओ गौरवेंद्र सिंह के नेतृत्व में छुट्टा गोवंशीय को पकड़ने का अभियान छेड़ दिया गया है।
गुरुवार को उसी गांव के किसानों पर हमलावर दूसरे सांड़ को भी दिन भर की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। उसे भी डिहियां गांव स्थित गोशाला में भेज दिया गया। बीडीओ ने बताया कि छुट्टा गोवंशीयों को पकड़ने के लिए ब्लाक मुख्यालय पर आवश्यक उपकरण नहीं है। लाठी और रस्सी के सहारे दिन भर घेराबंदी के बाद जान जोखिम में डालकर बड़ी मुश्किल से साड़ को पकड़ा जा सका। ज्ञातव्य हो कि उक्त गांव के किसान दयाराम यादव सुबह अपने खेत में काम करने जा रहे थे। घर से सौ मीटर आगे एक मकान की दीवार के पास पहुंचे थे कि सामने से भागते हुए आ रहा सांड़ अचानक उन पर हमला कर दिया और उन्हें सींग में फंसाकर पटकने के बाद दीवार से सटाकर दबा दिया। उनके नाक और मुंह से खून गिरने लगा। चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know