गोण्डा //स्थानीय इटियाथोक ब्लॉक के महराजगंज क्षेत्र के कठउवा ग्राम सभा मे चल रहे दो दिवसीय ग्रामीण खेल कूद के कार्यक्रम का आज रविवार को स्थानीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ़ मुन्ना भईया द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
कठौवा खेल महोत्सव  के द्वितीय संस्करण का समापन आज रविवार को तमाम खेलो के फाइनल के साथ संपन्न हुआ।  इस मौके पर मेहनवन विधायक विनय द्विवेदी ने विजेताओं को ट्रॉफी,मेडल,और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
इन खेलो के आयोजन समिति के अध्यक्ष  तरुण तिवारी ने बताया कि इस बार के खेल उत्सव में देश के कई संस्थानों ने  अपना सहयोग दिया जिनका बहुत बहुत धन्यवाद।
जिसमे अपने क्षेत्र  की चीनी मिल बलरामपुर चीनी मिल का योगदान उल्लेखनीय है। इसके अतिरिक्त  नोएडा के संस्थान Enviropol, IRC testing, कानपुर की Risansi, मुंबई की Testex, अहमदनगर की Rushash , बैंगलोर की WPS ने खेलो को बढ़ाने में  सहयोग दिया।
आयोजक कमिटी ने इन सब संस्थानों को शुक्रिया अदा करते हुए आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा  है।

तरुण कुमार तिवारी ने बताया की हमारा इस क्षेत्र मे खेल के आयोजन का केवल और केवल एक ही मकसद हैँ की ग्रामीण क्षेत्र मे खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण बच्चों मे खेल के प्रति रूचि पैदा करना तथा उन्हें स्वस्थ बनाये रखने के लिए जागरूक करना।
आज हुए खेलों मे क्रिकेट, रस्साकसी, दौड़, और कबड्डी शामिल रहे।
क्रिकेट के फाइनल टूर्नामेंट में अजेय रही बलरामपुर  की टीम ने जुगराजपुर को हरा कर विजेता बनी।
वहीँ कबड्डी खेल में इंटियांथोक  की टीम ने कड़े मुकाबले में जुगराजपुर को हराया।
क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे राहुल सिंह और गेंदबाज रहे शिवा को आकर्षक ट्रॉफी के साथ मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
वहीँ एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के 100 m दौड़ ( पुरुष)
प्रथम: विकास यादव
द्वितीय : सचिन मिश्रा

100 मी.दौड़ ( महिला)
प्रथम : लक्ष्मी दुबे
द्वितीय : केतकी चतुर्वेदी

, 1500 मी.दौड़ 
प्रथम: रघुवीर
द्वितीय : मोहम्मद आरिफ

 400 मीटर दौड़ 
प्रथम : संदीप यादव
द्वितीय : शिवम तिवारी

, लंबी कूद पुरुष वर्ग मे 
प्रथम : प्रमोद यादव
द्वितीय : राज मिश्रा

लंबी कूद महिला वर्ग मे 
प्रथम:नैंसी चतुर्वेदी
द्वितीय : काजल चतुर्वेदी

, 200 मी दौड़ पुरुष
प्रथम: आशीष चतुर्वेदी
द्वितीय : आकाश चौरसिया

, 200 मी दौड़ महिला
प्रथम: लक्ष्मी देवी
द्वितीय : केतकी चतुर्वेदी

 100 मी दौड़ ( 6 से 9 वर्ष)
प्रथम : भूपेंद्र द्विवेदी
द्वितीय : कन्हैया शुक्ला

 100 मी. दौड़ ( 10 से 15 वर्ष)
प्रथम : वीवीएस लक्ष्मण
द्वितीय : प्रिंस गुप्ता


 5000 मी दौड़ मे 

प्रथम : विकास यादव
द्वितीय : विष्णु यादव

 100 मी दौड़ ( 5 से 9 वर्ष)बालिका वर्ग मे 
प्रथम: लक्ष्मी शुक्ला
द्वितीय : शिवानी द्विवेदी
वहीँ टीम खेलों के तहत क्रिकेट मे 
विजेता : बलरामपुर व 
उपविजेता : जुगराजपुर रही तो 
 पुरुष वर्ग के कबड्डी खेल मे 
विजेता : इंटियाथोक व 
उपविजेता: जुगराजपुर विजेता रही, व कबड्डी महिला वर्ग मे 
विजेता: कठौवा बिचला पुरवा व 
उपविजेता : कठौवा शंभू पुरवा रहे

सभी विजेताओं को मेहनवन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भईया ने खिलाड़ियों को टी शर्ट, स्वर्ण, रजत और काँस्य पदक, विजेता प्रमाणपत्र ,तथा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों और विजेता टीमों को सम्मानित करने के बाद विधायक मुन्ना भईया ने कहा कि खेल से हमारे स्वास्थ्य का सीधा सम्बन्ध हैँ। हम खेल के साथ स्वस्थ रहते हैँ हमें नियमित रूप से खेलों मे हिस्सा लेना चाहिए। कठउवा महोत्सव जैसे शनदार  खेलकूद कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र खिलाड़ियों को बेहतर करने कि प्रेरणा मिलती हैँ  श्री तिवारी जी द्वारा इस क्षेत्र मे किये गए इस अनूठे पहल कि जितनी सराहना कि जाय कम हैँ मै अपने क्षेत्र के इस अभियान मे अपना पूर्ण सहयोग के लिए हमेशा सहयोग के लिए तत्पर हुँ।
इस अवसर पर खेल महोत्सव कार्यक्रम अध्यक्ष  तरुण तिवारी ने मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र मे खिलाड़ियों के लिए एक मिनी स्टेडियम की सख्त आवश्यकता हैँ जिसपर विधायक मुन्ना भईया ने कहा मै अपने स्तर से पूरा प्रयास करूँगा की इस क्षेत्र मे कार्य किया जाय।
इस अवसर पर अध्यक्ष तरुण तिवारी, उपाध्यक्ष राघव राम तिवारी, कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, मिडिया प्रभारी राजेश तिवारी, बृज नारायण तिवारी व सालिकराम तिवारी संरक्षक,आशा तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, सूर्यकान्त तिवारी, अरुण कुमार तिवारी, देवेश चतुर्वेदी, माता प्रसाद पाण्डेय, रामानन्द मिश्र, संतोष शुक्ला, ध्रुव कुमार, शुक्ल सहित सैकड़ों लोग व कई गाँवों से आये लोग व स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दी संवाद न्यूज़
 भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने