llसंवाददाता विजय शंकर दुबे ll
सूचना का अधिकार के तहत माँगी सूचना
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत ओमप्रकाश पुत्र स्व. मेवालाल निवासी ग्राम-कुंवरपुर मजरे, भरहेमऊ थाना रामसनेही घाट बाराबंकी ने वैभव इन्फ्रा एण्ड कन्सट्रक्शन कम्पनी से दिनांक 29 नवम्बर 2023 को जन सूचना अधिकारी को जरिए डाक सूचना पत्र प्रेषित कर सात बिन्दुओं पर सूचना मांगी है। जिसमे मुख्यत: वैभव इन्फ्रा एंड कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के पंजीकरण की जानकारी के साथ
वैभव इन्फ्रा एण्ड कंस्ट्रक्शन की कुल क्रय व विक्रय की गई जमीन का विवरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण ,अग्निशमन, रेरा आदि विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र का विवरण एवम कार्यरत वेतन भोगी व कमीशन पर कार्यरत सहकर्मियो का विवरण भी मांगा गया है l
आवेदनकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि कम्पनी मालिक संजय वर्मा के पास नौकरी के लिए गए थे वहां पर राजेन्द्र यादव मिला और संजय वर्मा से मिलाया मिलने पर संजय वर्मा द्वारा बताया गया की हम आपको 15000 हजार रुपए महीना वेतन देंगे और आपको 08 घण्टे काम करना होगा और अगर आप ग्राहक लाकर प्लॉट बेंचवाया तो उस पर कमीशन मिलेगा लेकिन आज लगभग डेढ़ साल काम करते हो गया लेकिन वेतन नहीं दिया गया वेतन मांगने पर जान से मारने और जेल भेजवाने की धमकी दे रहे हैं संजय वर्मा ने सैकड़ों लोगों को प्लॉट बेचा लेकिन किसी को कब्जा नहीं दिया गया संजय वर्मा द्वारा ग्राहकों को झूठा आश्वासन देकर जमीनें बेची गई परंतु अभी तक किसी को प्लॉट पर कब्जा नही दिया गया है।यहां तक की संजय वर्मा अपने बेटों और चालक के साथ मिलकर प्लॉट के नाम पर ठगी करते हैं ।
बताते चलें कि वैभव इन्फ्रा एंड कंस्ट्रक्शन का मालिक संजय वर्मा जनपद चंदौली का निवासी है और जब लखनऊ आया तो उस समय टूटे चप्पल पहनकर आया था संजय वर्मा ने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर शाइन सिटी जैसी कम्पनी में लोगों को प्लॉट दिलाने का झांसा देकर खूब लूट खशोट की और करोड़पति बन गया फिर अपनी खुद की वैभव इन्फ्रा एंड कंस्ट्रक्शन के नाम से कम्पनी बनाई और यहां भी लोगों को गुमराह कर लूट रहा है। आवेदनकर्ता ओमप्रकाश बताते हैं कि संजय वर्मा ने बहुत से किसानों से जमीनें खरीदी है लेकिन उन्हें आज तक पैसे नहीं दिए हैं पैसे मांगने पर अकेले में बुलाकर जान से मारने की धमकी देता है।
वैभव इंफ्रा एण्ड कंस्ट्रक्शन के मालिक संजय वर्मा के साथ सौरभ वर्मा ,वैभव वर्मा,राजेंद्र कुमार आदि गिरोह सह सरगना के रुप में शामिल हैं।वैभव इंफ्रा एण्ड कंस्ट्रक्शन द्वारा सही सूचनाएं न उपलब्ध न कराने पर ओमप्रकाश सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मामले की शिकायत करने की बात कहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know