उत्तर प्रदेश 
गोरखपुर

कैम्पियरगंज में फोरलेन पर स्थित है अस्पताल के संचालक पर FIR  दर्ज
ओम हास्पिटल के संचालक पर बच्चा बदलने का आरोप, हंगामा
पीड़ित ने बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने को करमैनी घाट उठाई आवाज बच्ची को दिखाया और कहा कि कैंपियरगंज कस्बे में स्थित ओम हास्पिटल के संचालक केएन जायसवाल पर बच्चा बदलने का आरोप लगा तीमारदारों ने शुक्रवार की शाम हंगामा किया। महराजगंज भगवानपुर कोठी के मुनिराम मुनिराम का आरोप है कि पत्नी को आपरेशन से बच्ची हुई थी। संचालक ने पत्नी की गोद में देकर स्वस्थ बताया। आधे घंटे बाद वापस आकर दूसरे की बच्ची बता लेते गए। पूछताछ में बताया कि उनका बच्चा मृत पैदा हुआ है और बाहर रखा है। उधर, हंगामे के बाद अस्पताल में पहुंची कैंपियरगंज पुलिस ने पीड़ित पक्ष को शांत कराया। तहरीर मिलने के बाद संचालक के विरुद्ध केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया।

• कैंपियरगंज में फोर लेन पर स्थित है अस्पताल, महराजगंज के मुनिराम की तहरीर पर केस दर्ज कर प्रसव के बाद पहले बच्चे को स्वस्थ यता दिया गोद में, आधे घंटे बाद बता दिया कि दूसरे का है

हास्पिटल के संचालक पर बच्चा बदलने का आरोप

की सुबह नौ बजे प्रसव पीड़ा होने पर महराजगंज की किसमती देवी और संत कबीरनगर के मेंहदावल की रेखा स्वजन के साथ हास्पिटल पहुंचीं। संचालक ने दोनों को भर्ती करते हुए स्वजन को बताया कि आपरेशन करना पड़ेगा। इसका खर्चा 15 हजार रुपये लगेगा। शहर से डाक्टर बुलाया गया है। किसमती के पति मुनिराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार हजार रुपये जमा करने पर पत्नी को आपरेशन थिएटर में ले जाया गया। करीब 11 बजे आपरेशन से बच्ची पैव हुई। संचालक और डाक्टर ने बुलाकर
स्वस्थ है। इसके बाद वह रिश्तेदारों को चाय-पानी कराने बाहर चले गए। बच्ची पत्नी के पास थी। उधर, मेंहदावल की रेखा को भी आपरेशन से बच्ची हुई। मुनिराम ने बताया है कि आधे घंटे बाद संचालक देबारा पत्नी के पास पहुंचे और बच्ची को ले लिया। पूछने पर कहा कि यह बच्ची दूसरे की है और उनकी बच्ची मृत पैदा हुई थी। बताने में गलती हो गई। विरोध करने पर संचालक ने कहा, ज्यादा परेशान न हो, चले जाओ कुछ नहीं होगा। थाना प्रभारी कैंपियरगंज अनूप सिंह ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर देकर बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने और पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर- धीरेंद्र द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने