जौनपुर। वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
जौनपुर। केराकत पुलिस ने सोमवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने 5 दर्जन से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली। वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से केराकत कोतवाल ने सोमवार की दोपहर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान कोतवाल रामजनम यादव की अगुवाई में पुलिस ने थानागद्दी-वाराणसी सीमा, थानागद्दी चौकी चौराहा और सरायबीरु चौराहा सहित अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी वाहन चेकिंग अभियान का जायजा लेते रहे। पुलिस ने करीब 5 दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया। आधा दर्जन वाहन सीज भी किए गए। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली, लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा। कुछ वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में भी पुलिस ने उतरवाई। वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे प्रभारी ने लोगों को सख्त हिदायत दी कि वे हेलमेट, जूते पहन कर ही वाहन चलाएं तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलायें, ताकि आए दिन होने वाले सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know