ll विजय शंकर दुबे की रिपोर्ट ll

मलिहाबाद में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


 लखनऊ के मलिहाबाद के अमानीगंज क्षेत्र में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मलिहाबाद विधायिका श्रीमती जया देवी उपस्थित रहीं। यह आयोजन पद्मश्री डॉ एम•सी•पंत जी के जयंती के अवसर पर धन्वन्तरि सेवा न्यास एवं हील फाउंडेशन के संयुक्त सत्तावधान में श्री पिंटू अवस्थी और धीरू यादव के संयोजन में संपन्न हुआ।


 शिविर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, बलरामपुर चिकित्सालय, सिविल चिकित्सालय, लखनऊ कैंसर संस्थान के वरिष्ठ विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

इसके साथ ही शिविर में आने वाले 150 जरूरतमंदों को चश्मा वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन, बाल रोग, हृदय रोग, नेत्र रोग , हड्डी रोग, कैंसर रोग, श्वास रोग, स्त्री रोग से संबंधित मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लेकर निःशुल्क दवा प्राप्त किया। 


इसके साथ ही खून से संबंधित जांच निःशुल्क रूप से कराई गई। धन्वन्तरि सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ सूर्यकांत जी द्वारा अमानीगंज गांव को स्वास्थ्य की दृष्टि से टीबी मुक्त करने हेतु गोद लेने के साथ-साथ समय-समय पर चिकित्सा सुविधा स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराने की बात कही। 

शिविर में दूर दराज से आए लगभग 800 मरीजों ने चिकित्सा सुविधा प्राप्त किया । इस मौके पर धन्वन्तरि सेवा न्यास के कोषाध्यक्ष श्री ललित जोशी, सचिव डॉक्टर नीरज मिश्रा, संयोजक श्री संतोष पटेल जी एवं 34 वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहें ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने