संवाददाता रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा:- संस्थाप्रधान श्याम सुंदर व्यास ने बताया कि इस अवसर पर अनेक गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में किया गया| जिसमें गतिविधि प्रभारी खुशवंत कुमार माली के निर्देशन में स्टोरी मेकिंग और स्टोरी टेलिंग तथा ग्रुप डिस्कस और पेनल डिसस्कशन करवाया गया| इसमें कक्षा 6,7,8 के विधार्थियो ने भाग लिया| छात्रों ने कहानी कैसे कहे? कहानी कैसे बनाये? के गुरु भी साथ ही प्रभारी से सीखे| आईपी व्याख्याता मनोहर सिंह के निर्देशन में आईसीटी गतिविधियों में कक्षा 9,10 के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया| कला अनुदेशिका विष्णु प्रिया गुर्जर के निर्देशन में छात्राओं ने टॉय मेकिंग व आर्ट इंटीग्रेशन में सुंदर खिलौने और आर्ट वर्क किया| इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य जितेंद्र रावल व राम सिंह सैनी सह समस्त विद्यालय स्टाफ और विधार्थी उपस्थित रहा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने