राजकुमार गुप्ता
मथुरा। मांट,राजकीय महाविद्यालय मांट, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना टीम द्वारा गढ़ी बालकिशन, गढ़ी बिहरी, गाढ़ीवास, ग्राम जावरा, नगला बारी, माँट राजा, तथा माँट मूला में नवीन मतदाता पंजीकरण के लिए विशेष अभियान चलाया. 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी कर चुके नवीन युवा एवं  युवतियों को फॉर्म-6  वितरित किए एवं भरवाए गए. फ्यूचर वोटर को मत के महत्व के बारे में अवगत कराया और उनसे कहा गया कि अपने घर तथा आसपास 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी कर चुके युवाओं को फॉर्म-6  भरवाने के लिए प्रेरित करें. एन.एस.एस. स्वयं सेवकों ने दिव्यांगों के लिए भी मतदाता पंजीकरण विशेष अभियान चलाया और उन्हें नवीन पंजीकरण कराने और मतदान प्रक्रिया में बढ़- चढ़कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया.  नवीन मतदाता पंजीकरण विशेष अभियान महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) मीनाक्षी बाजपेई के कुशल निर्देशन में तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दीन दयाल के नेतृत्व में चला. अभियान में एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा चंचल, संजना, तथा रीना , बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा लक्ष्मी,   बीकॉम  द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंशु उपाध्याय तथा पायल तिवारी तथा बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नीतू ने सक्रिय सहभागिता की.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने