जौनपुर। गाजा में फिलिस्तीनियों पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जौनपुर। फिलिस्तीन के गाजा में आम नागरिकों पर साम्राज्यवादी इजराइल द्वारा जारी आक्रमण व नरसंहार तथा भारत सरकार की अमेरिका-इजराइल परस्त विदेश नीति के खिलाफ एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के द्वारा जिला कमेटी की ओर से बदलापुर सब्जी मंडी के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव कामरेड रविशंकर मौर्य ने कहा कि - फिलिस्तीन के गाजा में युद्ध रोकने की दुनिया भर के लोगों की राय को नजरअंदाज करते हुए अमेरिका और अन्य साम्राज्यवादी ताकतों के समर्थन से जायोनिस्ट इजराइल द्वारा रोजाना सैकड़ों बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की हत्याएं, उनके घरों, आवासों, अस्पतालों और सामानों की बर्बादी तथा पानी, भोजन, बिजली और दवाइयों की नाकेबंदी हिटलर के नरसंहार की भयावहता की याद दिलाती है। गाजा में युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा लाये गये प्रस्ताव को अपनाने के दौरान भारतीयों की पारम्परिक आजादी व शांतिपसंद तथा साम्राज्यवाद विरोधी रुख को पैरों तले कुचलते हुए और अमेरिकी साम्राज्यवाद तथा उसके सहयोगियों का पक्ष लेते हुए भारत सरकार ने इस पर मतदान करने से इनकार कर दिया। यह फिर से साबित करता है कि अमेरिकी साम्राज्यवाद के साथ भारत सरकार का कितना घनिष्ठ रिश्ता है।
कामरेड अशोक कुमार खरवार, कामरेड इंदुकमार शुक्ला, कामरेड दिलीप कुमार ने संबोधित किया। इस अवसर पर कॉमरेड विजय प्रकाश, कामरेड राजबहादुर विश्वकर्मा, कामरेड अलगूराम पटेल, कामरेड राजाराम मौर्य, कामरेड शिवप्रसाद, विनोद कुमार, अंजली, सुखराज, रविन्द्र कुमार, त्रिभुवन चैहान आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know