संवाददाता रणजीत जीनगर

आबूरोड:- राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा संचालित दादुदयाल विद्या आश्रम छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित कर रोटरी क्लब आबूरोड़ द्वारा रसोई उपयोगार्थ सामग्री वितरित की गई। रसोई के लिए आवश्यकता की सामग्री रोटी बनाने की गैस भट्टी, स्टील की परात और चम्मस, बाल्टियां, मग्गे भेट किये गये। छात्रावास प्रबन्ध समिति के सचिव और प्रदेश अध्यक्ष वनांचल शिक्षा समिति जगदीश रावल ने बताया कि जन जाति समुदाय के छात्रावास में 22  विद्यार्थी , छात्रावास प्रमुख, विभाग संगठन मंत्री और एक रसोईयां कार्यरत है। छात्रावास में दैनिक प्रातः कालीन प्रभु स्मरण, सायं कालीन संघ शाखा, शारीरिक खेल और आरती, क्षेत्रीय भजन , विद्यालय पढाई का अभ्यास और संस्कार शिक्षा आदि गतिविधियां आयोजित रहती है। 
        रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश गर्ग ने सम्बोधित कर बच्चों को शैक्षिक स्तर बढाने और पढाई में अव्वल आने की प्रेरणा दी। सचिव मुकेश अग्रवाल ,उपाध्यक्ष दीपक पाठक और पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने भी सम्बोधित कर विद्यार्थियों को अनुशासन, योग -व्यायाम, नैतिक मूल्यों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमेशा सजग रहने का आह्वान किया।      कार्यक्रम में रोटरी क्लब उपाध्यक्ष दीपक पाठक द्वारा विद्यार्थियों को टी - शर्ट भेट करने की भी घोषणा की गई। संगठन मंत्री नवल राम द्वारा सहयोग के लिए रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया गया। 
   कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश गर्ग, सचिव मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, दीपक पाठक, सक्रिय सदस्य सुनील गर्ग, संजय गर्ग, दीपक अग्रवाल, छात्रावास समिति सचिव जगदीश रावल, विभाग संगठन मंत्री नवल राम, छात्रावास प्रमुख रमेश कुमार और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने