*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य एवं शारीरिक दक्षता की परख हेतु कराई गई दौड़।
 परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाई गयी । 
महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को ड्यूटी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
 तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड में उपस्थित यूपी 112 के वाहनो में दँगा नियंत्रक उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स व अन्य आवश्यक उपकरण चेक किए गए । तथा यूपी-112 के सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान रिस्पांस टाइम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने हेतु दिशा निर्देश भी दिए।
  महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया, इस दौरान पुलिस लाइन परिसर, स्टोर रूम, क्वार्टर गार्ड ,जीडी कार्यालय, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक, आवासीय परिसर तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता एवं मेस की साफ-सफाई चेक की गई।आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

 इसी क्रम में महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में आवासीय परिसर तथा नवनिर्मित आवासीय भवनों की साफ-सफाई, मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया गया। तथा निर्माणाधीन आवासीय भवनों के अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर *क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइन श्री राधारमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री किशन लाल गौतम* एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे। 
 
   हिंदी संवाद न्यूज़ से
 वी. संघर्ष की रिपोर्ट
       बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने