जौनपुर। निःशुल्क पाठशाला में सम्मान समारोह सपन्न

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर में चल रहे निःशुल्क पाठशाला में रविवार शाम को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें तीन दिवसीय खेल कूद रंगोली कला प्रतियोगिता और मासिक टेस्ट में बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मेडल पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। 

बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़ाहई मालिया का गौड़ा मां काली चौरा माता मंदिर में निःशुल्क पाठशाला का संचालन पत्रकार सूरज विश्वकर्मा करते हैं और बीते सप्ताह पाठशाला में तीन दिवसीय खेल कूद रंगोली कला प्रतियोगिता और मासिक टेस्ट हुआ था। जिसमें बेहतर परिणाम लाने वाले बच्चों को पाठशाला के छः माह पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि नीलम गुप्ता भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष व आशुतोष त्रिपाठी समृद्धि ग्रुप ऑफ एजुकेशन डायरेक्टर के कर कमलों से मेडल व घड़ी देकर सम्मानित किया गया। 

मुख्य अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करें और सभी प्रतियोगिताओं व मासिक टेस्ट में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करें। खेल कूद प्रतियोगिता से शारीरिक शिक्षा और मानसिक विकास होता है और मानसिक तनाव से दूर रहने में मदद मिलती है। टेस्ट में आपकी प्रतिभा और शिक्षा का विकास होता है और पाठशाला परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं और ऐसे कार्यक्रम में हम सब सदैव तत्पर हैं। 

सम्मानित होने वाले बच्चे आकांक्षा यादव, सुंदरम प्रजापति, काव्य गुप्ता, सत्यम प्रजापति, अंशु सरोज, स्नेहा चौरसिया, नंदनी पुष्पाकर, राधिका सरोज, रजनीश सरोज, आदर्श मौर्या, अनिकेत सरोज, अनन्या गुप्ता, खुशी गौतम, नसीबा गौतम, सुमित गुप्ता, स्वाति चौरसिया रहीं। वहीं निस्वार्थ भाव से शिक्षा प्रदान कर रहीं पिंकी गुप्ता एवं प्रीति गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष सहयोगी राहुल गुप्ता राजेश मशाला रहे। 

पाठशाला संचालक पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि आप सभी अतिथियों का ह्रदय से आभार प्रकट करता हुं यह सब आपके प्यार स्नेह और आशिर्वाद एवम मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है। इस अवसर पर समस्त पाठशाला परिवार सहित बच्चो के माता पिता मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने