मरीज से रिश्वत लेने के आरोप में हटाए चिकित्सक
सुलतानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे डॉक्टर

शिकायत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की सख्त कार्रवाई

लखनऊ। 20 नवम्बर -: मरीज से रिश्वत लेने के आरोप में हटाए चिकित्सक सुलतानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात थे डॉक्टर मरीज से रिश्वत लेने के आरोपी सुलतानपुर स्थित बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को हटा दिया गया है। शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश जारी किए हैं। 
बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मालती को भर्ती कराया गया था। मरीज ने बताया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए आठ हजार रुपये मांगे। ऑपरेशन से पहले चार हजार रुपये दिए। बाकी पैसे ऑपरेशन के बाद देने का वादा किया था। ऑपरेशन के बाद बकाया धनराशि भी दे दी। आरोप है कि दवा के लिए 15 हजार रुपये भी लिए। मरीज का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने सीएमओ को जांच के आदेश दिए। शुरूआती जांच में डॉ. राजेश प्रजापति पर आरोप सही मिले। इन्हें हटा दिया गया है। आरोपी डॉक्टर को कादीपुर के विजेथुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैनात किया गया है।

मरीज को नहीं मिली एम्बुलेंस
सीतापुर में दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस नहीं मिली। आरोप हैं कि फोन करने के बावजूद एम्बुलेंस नहीं मिली। डिप्टी सीएम ने सीतापुर सीएमओ को प्रकरण में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए हैं। प्रतापगढ़ के बाघराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात शिशु की मौत का मामला गरमा गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सीएमओ ने दो सदस्यों जांच कमेटी गठित की है। जिसमें एसीएमओ डॉ. एएन राय और महिला चिकित्सक डॉ. पारूल सक्सेना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रकरण में किसी भी चिकित्साधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता परिलक्षित होने पर उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। दो सप्ताह में जांच पूरी करनी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने