जौनपुर। स्वच्छता जागरूकता व हर घर जल कार्यक्रम संपन्न 

बदलापुर, जौनपुर। विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय देवापट्टी बदलापुर में गुरुवार को राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन (नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ) द्वारा नामित संस्था एक्शन फॉर रूरल डेवलपमेंट नोएडा ने विद्यालय के बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया। 

जिसमें उन्हें स्वच्छता संबंधित उपकरण बनाने थे। संस्था के सदस्यों द्वारा सर्वश्रेष्ठ 3 बच्चों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। संस्था द्वारा स्वच्छता क्लब की स्थापना भी की गयी और उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का बोध भी प्रशिक्षक द्वारा बहुत ही सहज शब्दों में कराया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक उमाशंकर द्विवेदी, कमलेश कुमार मिश्र, समर बहादुर यादव, प्रवीण त्रिपाठी, सुमन यादव सहित संस्था की पूरी टीम उपस्थित रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने