फॉर्बिस्गंज पंत नगर गोंडा में स्थित पोखर पर बड़े पैमाने पर महिलाओं ने डूबते सूरज को अर्ध्य देकर छठ माता की पूजा अर्चना की। लगभग पचास वर्षों से इस पोखर पर छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है। इस पोखर पर पूजा की शुरुआत श्रीमती उमा देवी ने किया था। आज इस पूजा मे अधिक संख्या मे भक्तगण एकत्र होते हैं      काफी दूर दूर से लोग एकत्र हो कर पूजा में सहभाग कर छठ मैया से अपनी मुरादें मांगते हैं। इस अवसर पर पोखर के साफ सफाई और सजावट की व्यवस्था मोहल्ले की निवासियों द्वारा किया गया। जिसमें विनोद श्रीवास्तव, सभासद प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा, सुंदर लाल, श्रवण कुमार, मनोज गौतम, राजेश गौतम, प्रशांत भटनागर,आदि का विशेष योगदान रहा। रात्रि में देवी जाग रण का भक्तों ने श्रवण किया। पड़ित दयाशंकर की जागरण पार्टी ने में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
  हिंदी संवाद न्यूज़ से
   वी. संघर्ष की रिपोर्ट
         बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने