जौनपुर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिया गया निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गो जौनपुर आजमगढ मार्ग,जौनपुर वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर सुल्तानपुर राजमार्ग, जौनपुर रायबरेली राजमार्ग  के कट्स तथा लिंक मार्ग पर साइनेज बोर्ड, रिफलेक्टर व स्पीड ब्रेकर लगाने एंबुलेंस, पेट्रोलिंग कार की संख्या बढ़ाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लोगो को इसके प्रति जागरूक भी किया जाए।
       
संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जौनपुर वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर सुल्तानपुर राजमार्ग, व जौनपुर रायबरेली राजमार्ग पर उक्त कार्य पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही एक्सईएन पीडब्ल्यूडी आजमगढ़ के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में ब्लैक स्पॉट्स चिन्हांकन,सड़क सुरक्षा को लेकर प्रवर्तन की कार्यवाही करने व सड़क सुरक्षा को लेकर कैंप लगाकर लोगो, वाहन चालकों तथा स्कूलों में बच्चों इसके प्रति जागरूक करने का निर्देश देने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एंबुलेंस, जरूरी उपकरण, ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया। इसके उपरांत उन्होंने जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की। 

बैठक में एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, एसीएमओ, एआरटीओ प्रशासन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने