वृंदावन । भगवान श्री कृष्ण की पीड़ा स्थल में स्थित सप्त देवालयों में विशेष ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में गोपाष्टमी के पावन मौके पर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज एवं ठाकुर राधा दामोदर लाल के अंग सेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज के द्वारा गौ पूजन कर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बोलते हुए दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि आज गोपाष्टमी के पावन मौके पर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में भव्य फूल बंगला और ठाकुर राधा दामोदर लाल ने ग्वाल भेष धारण कर अपने भक्तों को दर्शन दिए हैं। साथ ही मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में गौ पूजन कर गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि यह पूजन विधि विधान के साथ किया जाता है। वही आज ठाकुर राधा दामोदर लाल ने ग्वाल भेष में अपने भक्तों को दर्शन दिए हैं। इस मौके पर ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष 56 भोग लगाया गया है। हर वर्ष इसी प्रकार से यह उत्सव मनाया जाता है। साथ ही मध्यकालीन बेला में मंदिर परिसर में साधु संत एवं वैष्णवजनों के लिए प्रसादी सेवा का भी आयोजन किया गया है।
ठाकुर राधा दामोदर लाल ग्वाल भेष धारण कर दिए भक्तों को दर्शन
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know