जौनपुर। पुलिस ले गई थाने बिगडैल इंजीनियर दूल्हे को बाइक ज़िद ने
सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हे और दुल्हन परिवार के बीच पुलिस की मौजूदगी में हुआ सुलह समझौता
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाथूपुर अहमदपुर निवासी बसंतु सोनकर की पुत्री से शादी के लिए चंदौली जनपद के ग्राम ककरहटी निवासी दूल्हा सॉफ्टवेयर इंजीनियर जितेन्द्र सोनकर 29 नवम्बर 2023 को बारात लेकर पहुंचा, जिसकी विदाई 30 नवम्बर को सुबह ही होनी थी।
दुल्हन के भाई अरविंद सोनकर ने बताया कि मेरी बहन की बरात बुधवार को हमारे दरवाजे आयी हुई थी और सारा कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो रहा था। जायमाल के बाद ही दूल्हा मन पसंद बाइक ना मिलने पर जायमाल स्टेज पर भड़क गया और माला फूल तोड़ने लगा। साथ ही हमारे रिश्तेदारों द्वारा दिए गए उपहार को फेकने लगा, उसके बाद स्टेज से नीचे उतर गया। जब इस सम्बन्ध में दूल्हे से पूछा गया तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हे ने बोला कि कौन सी बाइक मुझे दिया जा रहा हैं मुझे दिखाया जाए तभी हम शादी करेंगे नहीं तो हम शादी नहीं करेंगे। इस पर दुल्हन के भाई ने कहा कि एक बाइक देने की बात हुई थी तो हम लोगों ने एक लाख रुपये तक की बाइक खरीदे हैं यह नहीं तय हुआ था कि कौन सी और कितने रुपये की बाइक देना है। बताते चलें कि लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में मामला इतना उलझ गया कि लड़की पक्ष द्वारा जफराबाद थाना पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर मौके से पहुँची पुलिस ने रात में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हे सहित उसके पिता को थाने लेकर गई, उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना प्रभारी जफराबाद केके चौबे ने बताया कि लड़की और लड़के पक्ष के लोगों में सुलह समझौता हो गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know