जौनपुर। महिला नसबंदी का कैम्प लगाकर हुआ सफल ऑपरेशन
बरसठी, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी पर आज गुरुवार को महिला नसबंदी कैम्प लगा कर महिलाओ का फ्री में नसबन्दी किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश है हर गुरुवार को महिला नसबंदी कैम्प लगाया जाए और सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना जनसंख्या नियंत्रण के प्रति इस योजना से बेहतर लाभ मिल रहा है। जिसको देखते हुए महीने के हर गुरुवार को इछुक महिलाओं का नसबंदी करना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें गांव की आशा संगिनी और एनम की मदद से ऐसे महिलाओ को जानकारी दी जाती है और बताया जाता है कि वह अस्पताल पर फ्री एम्बुलेंस सेवा की मदत से आएं और ऑपरेशन करा सके। यह ऑपरेश सर्जन राजीव यादव द्वारा किया गया। जिसमें आज 10 महिलाओ का नसबंदी किया गया है और उन महिलाओं को दवा देकर उनके घर एम्बुलेंस से पहुंचाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know