राजकुमार गुप्ता 
हाथरस । आज शुक्रवार को अलीगढ़ रोड़ गांधी पार्क के पास दो गौवंश आपस में लड़ गए जिससे सड़क पर भगदड़ मच गई , जिसमें एक नंन्दी बाबा पास में बने गहरे नालें में जा गिरा ,  जिसकी सूचना अरोड़ा मोटर साईकिल पार्ट्स वालो ने भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाटी को दी गुलाटी तुरंत मौके पर पंहुच गये  और फायर ब्रिगेड अधिकारियों से वार्तालाप कर मौके पर बुलाया इधर नंन्दी बाबा गहरे नालें में बुरी तरह फंस चुके थे तुरंत एक हेन्ड्रा बुलाई गई और मौजूद गौभक्तों के सहयोग से नंन्दी बाबा को ठीक ठीक गहरे नालें में से बाहर निकाल लिया गया,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने