राजकुमार गुप्ता 
वृन्दावन।नगर के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर (बिहार) ने सन् 2023 के दीक्षांत समारोह में "पत्रकर गौरव" की मानद उपाधि से अलंकृत किया है।उन्हें यह सम्मान विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. देवेन्द्र नाथ साहा व अन्य पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र आदि प्रदान करके दिया।
विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. देवेन्द्र नाथ साहा ने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को यह सम्मान उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी व अंग्रजी भाषा में की गई उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दिया गया है।
उन्होंने कहा कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी की सुदीर्घ हिन्दी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों, महनीय शोध कार्य एवं उनकी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर हमारी विद्यापीठ की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर उन्हें यह उपाधि प्रदान की गई है।
ज्ञात हो कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी पिछले लगभग 45 वर्षों से हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता कर रहे हैं।उनके लेखों के अनुवाद न केवल अपने देश की अपितु विदेशी भाषाओं में भी हुए हैं।साथ ही उन्हें अब तक सैकड़ों पुरुस्कार व सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं।
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के द्वारा "पत्रकार गौरव" की मानद उपाधि से अलंकृत किए जाने पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व उप-संचालक (सूचना व जनसंपर्क) टी.पी. त्रिपाठी, ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित बिहारीलाल वशिष्ठ, सनातन संस्कार धाम के अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी एवं ब्रज जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. राधाकांत शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल व समृद्ध जीवन की मंगल कामना की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने